सोमवार, 4 जून 2007

भाई लोग के प्रवचन


भई लाफ्टर चैलेन्ज शुरू हो चूका है और खूब जम कर मुक़ाबला हो रहा हैइस शो से टीवी के दर्शकों को कम से कम सास बहु टाईप सिरीअल्स से कुछ समय के लिए छुटकारा तो मिलेगा। फिलहाल मुकाबला तो जोरदार लग रह है और कुछ नए आइटम भी सुनने को मिल रहे है। देखते है कि आगे क्या होगा।
वैसे आजकल जहाँ देखो, जिसे देखो, चाहे न्यूज़ चैनल हो या कोई और, सभी वही घिसे पिटे आइटम ही दिखा रहे है। कोई कलाकार किसी भी शहर मे कोई शो करके आये, ये भाई लोग उसकी सीडी तब तक अपने चैनल पर दिखाते हैं, जब तक आदमी बोर होके खुद चैनल ना बदल दे । अब इन कलाकार लोगों के पास भी वही पुराने स्टॉक किये हुए आइटम होते हैं, लिहाज़ा वही चीज़ बारबार सुनने और देखने को मिलती है ।
लेकिन जो भी हो, अपने राजू भाई का जवाब नहीं। वैसे आप कि जानकारी के लिए बता दूँ कि ये जनाब भी अपने कानपुर से ही है। आप सभी के लिए पेश है राजू भाई का एक जबर्दस्त आइटम, उम्मीद है पसंद आएगा ।

4 टिप्‍पणियां:

विष्णु बैरागी ने कहा…

नया-नया ब्‍लागिया हूं । ब्‍लागिंग की तकनीकी जानकारी शून्‍य है । मुमकिन है कि राजू भाई का शानदार आयटम आपके ब्‍लाग में ही कहीं छुपा हो, लेकिन मैं नहीं देख पाया ।

Udan Tashtari ने कहा…

हा हा, बहुत मस्त है.राजू का जबाब नहीं. मजा आ गया. :)

काकेश ने कहा…

एक बार फिर से देखना अच्छा रहा.देखते रहें दिखाते रहें...

अनूप शुक्ल ने कहा…

:)