अब कार्टून बनाना हुआ आसान, बस चाहिऐ एक आईडिया। भाईलोग साईट का नाम है http://www.toondoo.com/ । बस लौग इन करें और बता दें दुनिया को कि आप भी आर.के.लक्ष्मण से कम नहीं। एक छोटी सी कोशिश मेरी भी।
गुरुवार, 31 मई 2007
मंगलवार, 29 मई 2007
सफ़ाई का सिलसिला
मैं और मेरी बीवी,
अक्सर यह बातें करते हैं
घर साफ होता तो कैसा होता
मैं किचन साफ करता ,
तुम बाथरूम धोती
मैं हॉल साफ करता ,
तुम बालकनी से देखती
लोग इस बात पे हैराँ होते
और उस बात पे हँसते ..
मैं और मेरी बीवी ,
अक्सर यह बातें करते हैं
यह हरा भरा सिंक है
या बर्तनों की जंग छिड़ी है
यह कलरफुल किचन है
या मसालों से होली खेली है
है फर्श की नयी डिज़ाइन
या दूध , बियर से धुली हैं
टॉमी की ये हालत ,
मेरी भी है , उसकी भी ,
दिल में एक तस्वीर इधर भी है , उधर भी
करने को बहुत कुछ है मगर कब करे हम
कब तक यूँ ही इस तरह रहे हम
दिल कहता है की कोई वैक्यूम क्लिनर ला दे
ये कार्पेट जो है उसे फिकवा दे ,
हम साफ रह सकते है ,
लोगों को बता दें ,
हाँ हम मियाँ बीवी है - मियां बीवी है - मियां बीवी है
अब दिल मैं यही बात ,
इधर भी है उधर भी ......
सब को बतादें !
मैं और मेरी बीवी , अक्सर यह बातें करते हैं !
अक्सर यह बातें करते हैं
घर साफ होता तो कैसा होता
मैं किचन साफ करता ,
तुम बाथरूम धोती
मैं हॉल साफ करता ,
तुम बालकनी से देखती
लोग इस बात पे हैराँ होते
और उस बात पे हँसते ..
मैं और मेरी बीवी ,
अक्सर यह बातें करते हैं
यह हरा भरा सिंक है
या बर्तनों की जंग छिड़ी है
यह कलरफुल किचन है
या मसालों से होली खेली है
है फर्श की नयी डिज़ाइन
या दूध , बियर से धुली हैं
टॉमी की ये हालत ,
मेरी भी है , उसकी भी ,
दिल में एक तस्वीर इधर भी है , उधर भी
करने को बहुत कुछ है मगर कब करे हम
कब तक यूँ ही इस तरह रहे हम
दिल कहता है की कोई वैक्यूम क्लिनर ला दे
ये कार्पेट जो है उसे फिकवा दे ,
हम साफ रह सकते है ,
लोगों को बता दें ,
हाँ हम मियाँ बीवी है - मियां बीवी है - मियां बीवी है
अब दिल मैं यही बात ,
इधर भी है उधर भी ......
सब को बतादें !
मैं और मेरी बीवी , अक्सर यह बातें करते हैं !
सोमवार, 28 मई 2007
लो भाईलोग, हम भी आ गए.... Programmer हूँ इसलीय पेश है पहला program
#include < STD ISD PCO.h >
#include < mobile.h >
#include < love.h >
#define Cute beautiful_lady
/* MAIN FUNCTION DEFINATION */
main()
{
goto college;
scanf("100%",&ladies);
if(lady ==Cute)
line++;
while( !reply )
{
printf("I Love U");
scanf("100%",&reply);
}
if(reply == "GAALI")
main(); /* go back and repeat the process */
else if(reply == "SANDAL")
exit(1); /* Exit immediately */
else if(reply == "I Love U")
{
lover =Cute ;
love = (heart*)malloc(sizeof(lover));
}
goto restaurant;
restaurant:
{
food++;
smile++;
pay->money = lover->money;
return(college);
}
if(time==2.30)
goto cinema;
cinema:
{
watch++;
if(intermission)
{
coke++;
Popecorn++;
}
}
if(time ==6.00)
goto park;
सदस्यता लें
संदेश (Atom)